भायतके 10 अनोखे मंदिर...
भारत के 10 ऐसे मंदिर, जहां भगवान नहीं किसी और की होती है पूजा भारत में आपने असंख्य मंदिर देखे होंगे और उनके बारे में आप ने सुना होगा जिनमे आप ने भगवान श्री राम, श्री कृष्ण , भोले बाबा , बालाजी, माता रानी आदि के मंदिर देखे होंगे लेकिन आज हम आप को कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हे जिनके बारे में शायद ही आप ने कभी सुना होगा . क्या आपने शकुनि का मंदिर या रावण का मंदिर देखा है। भारत देश में कई ऐसे मंदिर है जहां भगवान नहीं बल्कि इन लोगो की बड़ी श्रद्धा के साथ इनके भक्त पूजा करते हैं . 10 मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां भगवान नहीं इन लोगों की पूजा होती है ...... 1. शकुनि मंदिर....... महाभारत काल के शकुनि को कोन नहीं जानता हैं, इनके बारे में आप सभी भलीभांति से जानते हैं . लोगों ने शकुनि का मंदिर भी बना रखा हैं ..सुनने में आप को थोडा विचित्र लगे लेकिन यही सत्य हे और यह मंदिर केरल के कोलम जिले के पवितत्रेश्वरम में स्थित है । लोगो को मानना हे की भले ही शकुनि में बहुत बुराई थी लेकिन कुछ ऐसी बातें भी उसके व्यक्तित्व में थी जिसके कारण वो पूजनीय हैं। और इस...