
1. D A को लेकर कई लोगों ने कैलकुलेशन लगाकर बताया कि किस कर्मचारी का कितना कटा किस कर्मचारी का कितना। परंतु जो महत्वपूर्ण बात है उस ओर शायद किसी का अभी ध्यान ही नहीं गया है। यकीन मानिए सरकार ने DA रोककर बड़ी लूट की है। कैसे? आइये उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक आय 50000 रुपिया है। जनवरी 2020 में 4% महंगाई भत्ता मिलना था जनवरी की पहली किस्त हुई 50000 का 4% = 2000 रुपिया। ये 6 महीने तक मिलता इसका मतलब कुल 6×2000 =12000 रुपिया अब जूलाई 2020 में 4% (अनुमान) तो जुलाई की क़िस्त हुई 50000 का ( 4+4) 8%= 4000रुपिया कुल 6 महीने में 24000 रुपिया अब जनवरी 2021 में 4%(अनुमान) तो जनवरी 2021 की क़िस्त हुई 50000का (4+4+4) 12%=6000 कुल 6 महीने का हुआ 72000 अब कुल DA हुआ जनवरी से जून 2020 -- 12000 जुलाई से दिसंबर 2020 -- 24000 जनवरी से जून 2021 -- 72000 कुल DA कटा जून 2021 तक 108000 यहां तक सबने अपना अपना जोड़कर बता दिया लेकिन यहां से आगे जो नुकसान हुआ उसपर किसी का ध्यान ही नहीं गया। ज़रा गौर कीजिए जनवरी 2020 से जून 2021 तक DA का जो 12% बढ़ना था उसकी भरपाई तो ...