દાન બાબતે...

[30/03, 17:32] +91 98254 52290: क्या आप जानते हैं?
देश मे
545 साँसद,
245 राज्यसभा सांसद
4120 विधायक
है।

कुल मिलाकर 4910 जनप्रतिनिधि।

अगर यह सारे जनप्रतिनिधि मिलकर अपने व्यक्तिगत खातों मे से 5-5 लाख ₹ भारत सरकार को दे।

जो इतनी बड़ी रकम भी नही है इन जनप्रतिनिधियों के लिए।

तो भारत देश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 2,455,000,000 लाख ( 2 अरब 45 करोड़ 50 लाख ) रुपये इकट्ठे हो सकते हैं।

क्यों हर बार देश का मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों से ही देश की मदद की अपील की जाती है?

क्या इन राजनेताओं की कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही नही है भारत देश के जनता के प्रति?

आखिर क्यों यह माननीय साँसद और विधायक अपनी अपनी साँसद और विधायक निधि के पैसों को ही खर्च कर ही देश के सच्चे जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण प्रस्तुत कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेते है?

जबकि वो पैसा जनता द्वारा ही सरकार को टैक्स के रूप मे देश को चलाने और विकास के लिए दिया जाता है।

क्या अपने जनप्रतिनिधियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यह अपील नही कर सकते देशहित के लिए?

इसलिए हमारी अपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से प्रार्थना है कि वो भारत देश के इन माननीय जनप्रतिनिधियों से यह अपील करें की वो अपने व्यक्तिगत खातों से 5-5 लाख रुपये देश की सेवा के लिए दान करे।

जिससे देश की जनता को इस बिपत्ति के समय में आर्थिक व स्वास्थ्य कार्यों के लिये पैसों का इंतजाम हो सके।

एक सच्चा भारत वासी

अगर सहमत हो तो शेयर करिये और इस बात को देश के हर नागरिक और प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने में हमारी मदद करे।

2.


[30/03, 18:03] +91 98256 62126: *ये प्रश्न कई लोगों के दिमाग मे चल रहा है कि जब पहले से PMNRF यानी प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फण्ड है ,तो यह नया रिलीफ फण्ड एकाउंट  बनाने की क्या जरूरत पड़ गई ??*

*दरअसल मोदी ने कोरोना के लिए देश से दान की अपील की है और एक नया PM CARES FUND बनाया है खास बात यह भी है कि जैसे ही दान की अपील हुई वैसे ही अक्षय कुमार ने खटाक से उसमे 25 करोड़ रुपये दान कर दिए*

*नवनीत चतुर्वेदी बड़ा वैलिड सवाल उठा रहे हैं कि पहले वाले प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फण्ड को ऑपरेट व मॉनिटर करने के लिए बाकायदा गृह सचिव समेत कुछ नौकरशाह व विपक्ष के नेता भी उस ट्रस्ट के सदस्य होते थे, अतः झोलझाल की गुंजाइश नही थी वहां, उस फण्ड की बकायदा ऑडिट होती है व एक अलग से वेबसाइट बनी हुई है जहां उसकी ऑडिट रिपोर्ट पब्लिक है। जबकि जो नया PM CARES FUND बनाया गया है, वहां मोदी जी उसके चेयरमैन है एंव अमित शाह जी, राजनाथ सिंह जी और निर्मला सीतारमण उसकी ट्रस्टी है, और इसके अलावा और कोई नही है*

*नवनीत जी इस संबंध में एक आरटीआई भी दाखिल की है जिसमे उन्होंने इस नए PM CARE FUND की कॉपी ऑफ रेजिस्ट्रेशन एवम ट्रस्ट डीड की कॉपी मांगी है,*


3.

चीन ने कोरोना वायरस दिया और टाटा से उससे लड़ने के लिए 1500 करोड़ लेकिन हम लोग इतने कृतघ्न हैं कि एक साल बाद जब सब ठीक हो जाएगा तो टाटा 🇮🇳 अपनी कार बेचने के लिए मर रहा होगा और हम धड़ाधड़ एम जी हैक्टर /किया/ ह्युंदाई 🇭🇹🇦🇸🇵🇹बुक कर रहे होंगे। अब भी अगर हमने दोस्त और दुश्मन का भेद नहीं समझा तो हमारे जैसी मूर्ख कौम का कोई भविष्य नहीं है। मैं आह्वान करता हूँ कि चीन के हर प्रोडक्ट का बहिष्कार करके स्वदेशी अपनाइए। शायद प्रकृति ने हमें ये ठोकर इसीलिए मारी है कि हम थोड़ा रुकें, सोचें और संभल जाएं।🙏🙏
जय हिंद 🇮🇳

Comments

Popular posts from this blog

33 વર્ષ પછી અમે ચાર મિત્રો એકસાથે ભેગા થયા !

ઉતરાયણ વિષે...

After Kolkata Case, कलकत्ताकी हेवानियतके बाद, કલકત્તાના બનાવ પછી...